कोटद्वार में दर्दनाक सड़क हादसा: आठ वर्षीय बच्चे की मौत, छह लोग घायल
कोटद्वार — उत्तराखंड के बीरोंखाल क्षेत्र में आज (शनिवार) को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब दिल्ली से एक कार रसिया महादेव गांव के पास अनियंत्रित होकर ऊपरी सड़क से फिसलकर निचली सड़क पर ही जा गिरी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में सवार लोग ग्राम नऊ में एक शादी समारोह में शामिल होने को जा रहे थे। जैसे ही कार गांव के निकट पहुंची, वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और कार गहरी खाई में ही जा गिरी। हादसे की आवाज सुनकर रसिया महादेव बाजार के स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और कार में फंसे लोगों को बाहर भी निकाला।
इस हादसे में 8 वर्षीय अभि, पुत्र आशीष गुसांईं की मौके पर ही मौत हो गई। घायल व्यक्तियों की पहचान आशीष गुसांईं (36), उनकी पत्नी मीनाक्षी देवी (34), अंशिका (20) पुत्री दान सिंह, रूची देवी (32) पत्नी संदीप पटवाल, और रूही (12) पुत्री संदीप पटवाल के रूप में हुई है। एक अन्य घायल की पहचान अभी तक भी नहीं हो सकी है।
सभी घायलों को परिजनों द्वारा उपचार के लिए रामनगर अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच भी शुरू कर दी है।




