उत्तराखंड: राज्य गठन के बाद केदारनाथ पहुंचने वाली दिल्ली की पहली मुख्यमंत्री बनीं रेखा गुप्ता, पीएम मोदी कर चुके हैं छह बार दर्शन
केदारनाथ। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सोमवार को बाबा केदारनाथ के दर्शन किए और केदारपुरी के पुनर्निर्मित स्थलों का भ्रमण भी किया। रेखा गुप्ता उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद केदारनाथ धाम की यात्रा करने वाली दिल्ली की पहली मुख्यमंत्री भी बनी हैं। इससे पहले साल 1994 में दिवंगत पूर्व सीएम मदनलाल खुराना ने केदारनाथ धाम की यात्रा की थी, तब यह क्षेत्र अविभाजित उत्तरप्रदेश का ही हिस्सा था।
हर वर्ष अप्रैल-मई से लेकर अक्तूबर-नवंबर तक चलने वाली चारधाम यात्रा में देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचते भी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भी अब तक 6 बार केदारनाथ आ चुके हैं, जबकि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने भी 2 बार बाबा केदारनाथ के दर्शन किए थे।
केदारनाथ धाम के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती का कहना है कि
बाबा केदारनाथ के प्रति देश के शीर्ष नेताओं में विशेष श्रद्धा भी रही है। उन्होंने बताया कि 1998 के बाद यह पहला मौका है जब दिल्ली का कोई सीएम बाबा केदार के दर्शन के लिए आया हो।
सीएम रेखा गुप्ता की इस यात्रा को न सिर्फ एक धार्मिक आस्था, बल्कि दिल्ली व उत्तराखंड के सांस्कृतिक जुड़ाव के रूप में भी देखा जा रहा है। धाम में दर्शन के दौरान सीएम ने पुनर्निर्माण कार्यों की सराहना की और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।
यह यात्रा ऐसे समय पर हुई है जब चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार ही रिकॉर्ड तोड़ रही है। मुख्यमंत्री की मौजूदगी ने यात्रा को और अधिक महत्वपूर्ण भी बना दिया है।




