Uttarakhand Top 5 News : प्रदेश में काल बनकर आया ये मंगलवार.. तो कहीं हाईकोर्ट शिफ्टिंग पर मचा घमासान, पढ़ें बड़ी खबरें
1- कुमाऊं में हाईकोर्ट ही एकमात्र बड़ा संस्थान बचा हुआ है, उसे भी अब यहां से ले जाने की कोशिश की जा रही है, जबकि राज्य गठन के समय स्पष्ट था कि गढ़वाल में राजधानी तो कुमाऊं में हाईकोर्ट रहेगी। अब इस मामले को लेकर कुमाऊं में विरोध भी होने लगा है। वहीं, अब पूर्व राज्यपाल व पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने उत्तराखंड हाईकोर्ट को लेकर सीएम पुष्कर धामी को पत्र भी लिखा है। जिसमें पूर्व राज्यपाल और पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने बिंदुवार अपनी राय रख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया है।
2- मुनस्यारी के फाफा गांव निवासी एक व्यक्ति की भेड़-बकरी चराने के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्र में अचानक से तबीयत बिगड़ गई। उन्हें फूंगागेर के जंगल से डोली बनाकर फाफा गांव में पहुंचाया गया। यहां से उन्हें वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल में भेज दिया गया है।
3- बागेश्वर के कांडा के नाघर माजिला के पास आज मंगलवार को तेंदुआ घायलावस्था में पड़ा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए को रेस्क्यू करने की कोशिश में ही जुट गई है। तेंदुआ पहले रास्ते में पड़ा था, लोगों की आवाजाही बढ़ने पर पास में स्थित कलमठ में ही घुस गया। तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करने के लिए अल्मोड़ा से टीम भी बुलाई गई है। घायल तेंदुआ वही तड़प रहा है।
4- हल्द्वानी कार्यालय में चाय लेकर आने में देरी पर हेड कांस्टेबल ने चाय लेकर गए युवक को इंस्पेक्टर व दरोगा के सामने ही थप्पड़ जड़ दिए। अब अधिकारी मामले में जांच की बात भी कह रहे हैं।
5- हल्द्वानी में बीते सोमवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में ही टक्कर मार दी। कार की टक्कर से स्कूटी सवार 2 लोग गाड़ी से दूर जाकर गिरे। हादसे में स्कूटी चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक ने इलाज के दौरान एसटीएच में ही दम तोड़ दिया।