देहरादून में गूंजा वंदे मातरम्: राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर देशभक्ति के सुरों में डूबा जनपद
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून — राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज शुक्रवार सुबह पूरे जनपद में देशभक्ति का माहौल छा गया। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में देहरादून के सभी सरकारी, गैर-सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों व सामाजिक संगठनों में सुबह 10 बजे ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन भी किया गया।
कलेक्टरेट परिसर में उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारी, कर्मचारी व श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने एक साथ ‘वंदे मातरम्’ का गायन कर वातावरण को देशभक्ति से सराबोर भी कर दिया।
इस अवसर पर एसडीएम अपूर्वा सिंह ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह राष्ट्र के सम्मान, एकता व आत्मसम्मान का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा 1875 में रचित यह गीत स्वतंत्रता संग्राम का प्रेरणास्रोत भी रहा है।
कार्यक्रम का समापन ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ ही हुआ। इस मौके पर कलेक्टरेट परिसर के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।




