weatherउत्तराखंडवायरल न्यूज़
आपदा से बंद सड़कों को खोलने का काम जारी, अभी भी 60 सड़कों पर सुचारू नहीं हुआ आवागमन

उत्तराखंड में मानसून सीजन के दौरान 3300 से अधिक मार्ग अवरूद्ध हुए थे। कई जगहों पर आवागमन सुचारू होने के बाद भी लैंडस्लाइड के चलते आवागमन बाधित हुआ है। प्रदेश में अभी भी ऐसी 60 सड़कें हैं जिनको दुरुस्त करने का काम चल रहा है।
प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि अवरुद्ध मार्गों को खोलने का काम जारी है और अगले दो-तीन दिनों के दौरान काफी संख्या में बंद सड़कों को खोकर सुचारू कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आपदा प्रबंधन सचिव लगातार सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों और पीडब्ल्यूडी अभियंताओं के साथ वीडियो वार्ता के ज़रिए बंद सड़कों की समीक्षा कर रहे हैं।