उत्तराखंड
नाबालिग लड़की के 1 झूठ ने मंत्री से संतरी तक घुमाए, हल्द्वानी बाल संप्रेक्षण गृह में रची रेप की झूठी कहानी
हल्द्वानी बाल संप्रेक्षण गृह में रह रही 16 साल की किशोरी के एक झूठ ने मंत्री से लेकर संतरी तक सब घुमा दिए। घर जाने को नाबालिग लड़की ने रेप की झूठी कहानी रची थी। नाबालिग के आरापों के बाद विभाग के सचिव, निदेशक, मुख्य परिवीक्षण अधिकारी, उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी समेत डीएम, एसएसपी आरोपों की जांच में जुटे रहे।
महिला कल्याण चिभाग की टीमों ने जांच की। संप्रेक्षण गृह में कार्यरत अनुसेवक को निलंबित कर होमगार्ड को विभाग में लौटा दिया। आखिकार मामला झूठा निकला, संप्रेक्षण गृह की महिला कर्मचारी दीपा और गंगा निर्दोष निकले।
हल्द्वानी बाल संप्रेक्षण गृह की किशोरी से दुष्कर्म के आरोप पुलिस की जांच में झूठे पाए गए हैं। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि किशोरी ने अपने घर जाने के लिए झूठी कहानी रची थी। पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगाकर केस बंद कर दिया है।