प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में पुनर्गठन विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की

मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य से अलग होने के पश्चात उत्तराखण्ड को बने हुए 24 साल हो गये हैं लेकिन कुछ संपत्तियों का बंटवारा अभी शेष है, जिसपर पुनर्गठन विभाग लगातार कार्यरत है। उन्होंने कहा कि कुछ बिन्दुओं को निस्तारित कर दिया गया है और कुछ बिन्दुओं का निस्तारण अभी शेष है जिसपर कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने ने कहा कि हरिद्वार में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की 697 हेक्टेयर भूमि का उपयोग कुम्भ मेला या अन्य आयोजन के लिए उपयोग किये जाने पर सहमति बनी है। हरिद्वार और उद्यम सिंह नगर की कुल 24 नहरों का हस्तांतरण उत्तराखण्ड सरकार को किया गया है, इसी तरह हरिद्वार स्थित गंग नहर में स्पोर्ट्स गतिविधि पर भी उत्तर प्रदेश के साथ सहमति बनी है।
पुनर्गठन मंत्री ने कहा कि लम्बित परिसंपत्तियों के बंटवारे के लिए ऊर्जा विभाग, सिंचाई विभाग व वन विभाग के साथ आने वाले कुछ दिनों में संयुक्त बैठक की जायेगी और आवश्यकता होने पर उत्तर प्रदेश सरकार के संबंधित विभागों से भी उक्त के विषय में बात-चीत कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।