विभिन्न मांगों को लेकर मजदूर संघ ने शहीद स्थल झूलाघर पर किया प्रदर्शन

विभिन्न मांगों को लेकर मजदूर संघ द्वारा झूलाघर शहीद स्थल पर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि यदि 3 दिन के भीतर उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा मजदूर संघ मसूरी के बैनर तले आज दर्जनों लोगों ने शहीद स्थल पर जमकर नारेबाजी की
इस मौके पर मजदूर संघ महामंत्री संजय टम्टा ने कहा कि लंबे समय से शिफन कोर्ट से बेघर 80 परिवारों को अब तक विस्थापित नहीं किया गया है पालिका द्वारा उन्हें शीघ्र स्थापित किया जाए वहीं शहर में साइकिल रिक्शा के स्थान पर ई-रिक्शा का संचालन किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि एमडीडीए कार पार्किंग को मजदूर संघ को दिया जाए और पार्किंग को लेकर पालिका ने भ्रष्टाचार कर सरकारी कोष को वित्तीय हानी पहुंचायी है जिसकी जांच होनी चाहिए यदि उनकी मांगों पर शीघ्र अमल नहीं किया गया तो मजदूर संघ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी
वहीं, समाजसेवी मनीष गौनियाल ने कहा कि सरकार द्वारा मजदूरों के साथ भेदभाव किया जा रहा है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मजदूरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा