उत्तराखंडक्राइम

चोरी के माल सहित 01 शातिर अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।

चोरी की घटना का दून पुलिस ने 48 घंटे के अन्दर किया सफल अनावरण।

पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है शातिर अभियुक्त।

दिनांक 24/05/2024 को दृष्टि आई अस्पताल के मालिक डॉ मुकेश के द्वारा थाना कोतवाली नगर में  लिखित तहरीर दी की दिनाक: 23-05-24 की रात्रि लगभग 02.00 बजे अस्पताल से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगभग 70,000/ हजार रुपए और तीन मोबाइल फोन चोरी कर लिए गए हैं। तहरीर के आधार पर तत्काल मु0अ0सं0: 249/24 धारा 380/457 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग किया गया।
घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी के लिए तत्काल पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित टीम द्वारा घटना स्थल का मुआयना कर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन किया गया, साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त अभिषेक नेगी उर्फ विक्की निवासी उजली गाव, खाडूसैन, थाना पौड़ी पौड़ी गढ़वाल, उम्र 24 वर्ष को रेंजर्स ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये 25,780/- रू दो चोरी के मोबाईल व चोरी के रुपयों से खरीदा गया सामान आदि बरामद हुए।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए उसने दिनांक 23/5/24 की रात्रि को दृष्टि आई हॉस्पिटल सुभाष रोड से तीन मोबाइल एवं लगभग 70,000 रू0 चोरी किए थे। चोरी किए गए रुपयों में से कुछ पैसे उसने खाने-पीने और घूमने फिरने व सामान खरीदने आदि में खर्च कर दिए। चोरी किये गये तीन मोबाइलों में से भागते हुए एक मोबाइल अभियुक्त से  कहीं गिर गया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई । अभियुक्त एक शातिर किस्म का आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध पूर्व में भी कई अभियोग पंजीकृत हैं और पूर्व में भी अभियुक्त कई बार जेल जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan