मनरेगा के तहत बजट न मिलने से निर्माण सामग्री की देनदारी अब करोड़ों रुपये में पहुंच गई
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

केंद्र सरकार से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत बजट न मिलने से निर्माण सामग्री की देनदारी अब करोड़ों रुपये में पहुंच गई है। लगभग पांच महीने से केंद्र ने निर्माण सामग्री के लिए बजट ही जारी नहीं किया है। इससे जिलों में मनरेगा के तहत होने वाले काम भी प्रभावित हो रहे हैं। मनरेगा योजना के तहत प्रदेश में 10.33 लाख जॉब कार्ड भी बने हैं। इसमें श्रमिकों की संख्या लगभग 17.26 लाख है। मनरेगा में काम मांगने वाले सक्रिय श्रमिकों की संख्या 11.86 लाख ही है। जिन्हें प्रतिदिन के हिसाब से 230 रुपये मजदूरी भी मिलती है। मनरेगा योजना में 60 प्रतिशत मजदूरी व 40 प्रतिशत राशि निर्माण सामग्री के लिए निर्धारित भी है। केंद्र सरकार की ओर से निर्माण सामग्री के लिए 75 प्रतिशत अंशदान भी मिलता है, लेकिन सितंबर महीने 2023 से निर्माण सामग्री का बजट ही नहीं मिला है। जिससे प्रदेश में देनदारी 69 करोड़ रुपये तक भी पहुंच गई है।
किस जिले में कितने की देनदारी
- टिहरी जिले में 13.81 करोड़ रुपये की देनदारी हो गई है।
- देहरादून में 16.54 करोड़ रुपये की देनदारी हो गई है।
- हरिद्वार में 14.49 करोड़ रुपये की देनदारी हो गई है।
- उत्तरकाशी में 18.39 करोड़ रुपये की देनदारी हो गई है।
- रुद्रप्रयाग जिले में 8 करोड़ रुपये की देनदारी हो गई है।
अब पंचायतों को मनरेगा कार्यों के लिए निर्माण सामग्री देने वाले सप्लायर बकाया भुगतान न होने से अब हाथ खींच रहे हैं। आयुक्त ग्राम्य विकास आनंद स्वरूप ने कहा केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरी भुगतान के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि जारी भी की है। निर्माण सामग्री के बजट के लिए केंद्र को प्रस्ताव भी भेजा गया है। जल्द ही बजट मिलने की उम्मीद भी है। इसके बाद जिलों को निर्माण सामग्री का पैसा जारी भी किया जाएगा।




