
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद जनपद पौड़ी में भी जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान ने जिले के सभी उच्च अधिकारियों को अलर्ट मोड़ में रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं। मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावना जताई गई है जिलाधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए आपदा जैसे संबंधित सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश जारी किए हैं इसके साथ ही आपदा जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आपदा ग्रस्त इलाके में जल्द से जल्द हर संभव मदद उपलब्ध हो इसके लिए भी उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए हैं उन्होंने नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों से भी अपील की है कि वे अलर्ट को देखते हुए सुरक्षित स्थानों में चले जाएं। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा भी ऐसे लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचा जा रहा है जो नदी नालों की समीप रहते है।




