रायपुर पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के साथ किया एक अन्य मुख्य पैडलर को गिरफ्तार
दून पुलिस का नशे पर प्रहार लगातार जारी
पूर्व में नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार पैडलर से मिली जानकारी से मिली सफलता
“ड्रग्स फ्री देव भूमि 2025” की परिकल्पना को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद देहरादून में नशे की रोकथाम के लिए जन जागरूक अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
इसी क्रम में रायपुर पुलिस ने एक मुख्य पेडलर को कमर्शियल मात्रा में नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जिससे पूछताछ में अहम जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर दिनांक 04.01.2024 को थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा गठित पुलिस टीम द्वार नालापानी चौक गैस गौदाम तिराहा रायपुर के पास से अभियुक्त चिराग को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से प्रतिबन्धित कुल 09 नशीले इंजेक्शन बरामद किये गये। अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से न्यायालय पेश किया जायेगा ।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अपने महंगे शौकों की पूर्ति के लिये वह अपने अन्य साथी से नशीले इंजेक्शन कारगी चौक देहरादून से लाकर नशे के आदि लोगों को बेचता है, जिसकी उसे अच्छी कीमत मिल जाती है। अभियुक्त से अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है, जिसमें कार्यवाही की जा रही है ।




