
ऐसे पाँच बदलाव जो सीधे आपके घर की रसोई से आपके बैंक अकाउंट व मोबाइल फोन पर प्रभाव डाल सकते हैं। इसमे एलपीजी सिलेंडर की कीमत से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम तक शामिल हैं। ये सीधे आपके पैसे से जुड़े हुए हैं।
पहला बदलाव: LPG के दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनिया हर महीने के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती हैं और 1 जुलाई 2024 को सुबह छह बजे इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है। बीते कुछ समय में जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बार चेंज देखने को मिला है। परंतु घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत लंबे समय से स्थिर बनी हुई है। ऐसे में हाल में हुए लोकसभा चुनावों और पि.ऍम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के गठन के बाद लोगों को इस बार अल पी जी की कीमतों में राहत की उम्मीद मिल सकती है।
दूसरा बदलाव- ATF और CNG-PNG
हर महीने की पहली तारीख को सिर्फ LPG Cylinder की कीमतों में ही बदलाव नहीं किया जाता। बल्कि इसके साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) के दाम भी संशोधित करती हैं। ऐसे में पहली तारीख को इनकी नई कीमतें भी सामने आ सकती हैं। आपको बतादे कि एटीएफ की कीमतें कम होने से हवाई यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है। तो वहीं सीएनजी की कीमतों में गिरावट से वाहन चालकों को खर्च कम होगा।
तीसरा बदलाव- क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट
महीने के पहले ही दिन से क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुड़ा बदलाव लागू होने जा रहा है। इसके बाद कुछ पेमेंट प्लेटफॉर्म में परेशानी पेश आ सकती है। इन प्लेटफॉर्म्स में क्रेड, फोनपे, बिलडेस्क जैसे कुछ फिनटेक शामिल हैं। दरअसल, RBI के नए रेग्युलेशन के मुताबिक, एक जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी (BBPS) के जरिए किए जाने चाहिए। उसके बाद से सभी को (BBPS) से बिलिंग करनी होगी।
चौथा बदलाव- Sim कार्ड पोर्ट रूल
ट्राई ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) नियम में बदलाव करने का फैसला किया। सिम स्वैप फ्रॉड से बचने के लिए ट्राई की तरफ से इस नियम को लागू किया गया है। इसके तहत सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने की स्थिति में आपको थोड़ा इंतजार करना होगा पहले सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने के बाद आपको स्टोर से जल्द नया सिम कार्ड मिल जाता था। लेकिन न्यू रूल के मुताबिक, अब इसका लॉकिंग पीरियड बढ़ा दिया गया है और यूजर्स को 7 दिन तक इंतजार करना होगा। बता दें कि मार्च 2024 में ट्राई ने एक एक्स पोस्ट के जरिए 1 जुलाई से सिम पोर्ट कराने के नियम में इस बदलाव के संबंध में जानकारी शेयर की। हालांकि, इसकी तरीक आगे बढ़ सकती है, इसे लेकर अभी तक कोई अपडेट आया नहीं।
पांचवां बदलाव- पीअनबी बैंक खाता
बैंक की ओर से बीते कुछ समय से सोशल मीडिया के जरिए लगातार अलर्ट किया जा रहा है, कि जिन पीएनबी अकाउंट में पिछले 3 साल से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है और इनका अकाउंट बैलेंस जीरो है, तो इन अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए 30 जून तक बैंक ब्रांच जाकर KYC करवा लें, ऐसा नहीं करने पर 1 जुलाई से आपका पी अन बी खता बंद किए जा सकते हैं.