पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के कुई गांव ने एक नई मिसाल भी कायम की है। यहां 22 वर्षीय साक्षी ने पंचायत चुनाव में जीत हासिल कर गांव की अब तक की सबसे युवा ग्राम प्रधान बनने का गौरव भी प्राप्त किया है।
देहरादून से बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद साक्षी ने गांव लौटकर समाज सेवा व विकास के रास्ते को ही चुना। उन्होंने ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ा व जनता का भरपूर समर्थन हासिल कर बड़ी जीत भी दर्ज की।
साक्षी का कहना है कि वह अपने तकनीकी ज्ञान व शहरी अनुभव को गांव के विकास में लगाएंगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता व स्वरोजगार जैसे क्षेत्रों में बदलाव लाने का उनका सपना भी है।
गांव के लोगों को इस युवा प्रधान से नई सोच, ऊर्जा व सकारात्मक बदलाव की उम्मीद है। ग्रामीणों का मानना है कि साक्षी की जीत सिर्फ चुनावी जीत नहीं, बल्कि नई पीढ़ी की सोच व नेतृत्व की शुरुआत भी है।




