नैनीताल। जिला पंचायत चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और वीडियोग्राफिंग के बीच ही सम्पन्न हुई। मतगणना प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्राप्त परिणामों को सील कर उच्च न्यायालय के निर्देशों के तहत सुरक्षित भी रखा गया है।
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कुल 22 जिला पंचायत सदस्यों के वोटों की गिनती भी की गई। नियमानुसार इस चुनाव में री–पोलिंग का प्रावधान ही नहीं है, इसलिए सीधे मतगणना कर परिणाम भी तैयार किए गए। केवल बूथ कैप्चरिंग, तकनीकी गड़बड़ी और बैलेट बॉक्स को नुकसान पहुंचने जैसी स्थिति में ही पुनर्मतदान संभव भी होता है।
उन्होंने बताया कि मतगणना के पश्चात तैयार किए गए चुनाव परिणामों को सील्ड लिफाफे में भी रखा गया है, जिसे 18 अगस्त को उत्तराखंड हाईकोर्ट में प्रस्तुत भी किया जाएगा।



