जीएसटी सुधार पर बोले सीएम धामी: किसानों और मध्यम वर्ग को मिलेगा बड़ा लाभ

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित किया है कि वे जो कहते हैं, उसे पूरा भी करते हैं। उन्होंने 15 अगस्त को लाल किले से देशवासियों को दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा देने और जीएसटी सुधार की घोषणा की थी, जिसे अब लागू भी कर दिया गया है।
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 175 से अधिक उत्पादों को जीएसटी मुक्त भी कर दिया गया है, जिससे किसानों, मध्यम वर्ग व छात्रों को सीधा फायदा भी मिलेगा। किसानों के लिए कई आवश्यक वस्तुएं भी सस्ती होंगी, वहीं मध्यम वर्ग को राहत व छात्रों के लिए भी सहूलियत बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि दशहरे से पहले ही इसका लाभ लोगों तक पहुंचना भी शुरू हो जाएगा, जिससे देश के विकास व आम जनमानस को बड़ी राहत भी मिलेगी।