रुद्रप्रयाग: भालू के हमले में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल, हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के आपदा प्रभावित भुनाल गांव में आज शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जंगल में चारा लेने गई 2 महिलाओं पर भालू ने अचानक ही हमला कर दिया, जिससे दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल भी हो गईं। घटना का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और घायलों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर अस्पताल में पहुंचाया गया।
घटना ऐसे हुई
आज शनिवार सुबह भुनाल गांव की शशि देवी (पत्नी कुंवर सिंह) व बुरंशी देवी (पत्नी स्व. मदन सिंह) जंगल में गई थीं। इस दौरान भालू ने दोनों पर हमला भी कर दिया। हमले में महिलाओं के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे जख्म हो गए और भारी मात्रा में खून भी बहने लगा।
रेस्क्यू और इलाज
स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना भी दी। बक्सीर की मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और प्राथमिक उपचार भी किया। स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को हेलीकॉप्टर से अगस्त्यमुनि में लाया गया, जहां से एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में भर्ती भी कराया गया। वर्तमान में डॉक्टरों की टीम दोनों घायलों का उपचार भी कर रही है।
सीएमओ का बयान
मुख्य चिकित्सा अधिकारी रुद्रप्रयाग, डॉ. राम प्रकाश ने बताया,
“दोनों महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से अगस्त्यमुनि में लाकर जिला अस्पताल भेजा गया है। डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी है। आपदा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर भी रखा गया है।”
ग्रामीणों का आक्रोश
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से भालू का आतंक भी है, लेकिन वन विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई ही नहीं की जा रही।