उत्तरकाशी: टौंस नदी में ट्रॉली से गिरी किशोरी, SDRF की रेस्क्यू टीम तलाश में जुटी

उत्तरकाशी। तहसील मोरी के ग्राम भकंवाड में आज सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। टौंस नदी पर अस्थायी ट्रॉली से पार कर रही एक किशोरी अचानक ही नदी में गिरकर तेज धार में बह गई। सूचना पर मौके पर पहुंची SDRF व स्थानीय पुलिस की टीम किशोरी की तलाश में जुटी हुई है।
घटना सुबह उस समय हुई जब सबीना (15) पुत्री यासीन, अपनी मौसी मेमना के साथ नदी को पार कर रही थी। इसी दौरान ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया व सबीना नीचे गिर गई। देखते ही देखते वह नदी की तेज धारा में ही बह गई।
ग्रामीणों के अनुसार, भकंवाड गांव मुख्य सड़क (मोरी–हनोल मार्ग) से करीब 14 किलोमीटर भी दूर है। यहां तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग से करीब 3 किलोमीटर पैदल भी चलना पड़ता है। गांव तक पहुंचने का कोई सुरक्षित पुल न होने के कारण लोग नदी पार करने के लिए अस्थायी ट्रॉली का इस्तेमाल भी करते हैं।
स्थानीय लोगों ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए प्रशासन से मांग की है कि यहां स्थायी व सुरक्षित पुल का निर्माण कराया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला भी जा सके।