उत्तराखंड
हरिद्वार: पेड़ पर चढ़ा 12 फीट लंबा अजगर, देखने उमड़ी भीड़
हरिद्वार जिले के हरिद्वार-लक्सर रोड पर सुभाषगढ़ गांव के पास मंगलवार को एक 12 फीट लंबा विशालकाय अजगर पेड़ पर भी चढ़ गया, जिससे राहगीरों में अफरा-तफरी भी मच गई। माना जा रहा है कि अजगर पक्षियों के अंडों की तलाश में पेड़ पर ही चढ़ा था। कुछ देर तक वह पेड़ पर लिपटा बैठा ही रहा, जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ भी जुट गई और सड़क पर वाहनों की कतार लग गई।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची व कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित नीचे उतारकर रेस्क्यू भी किया। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अजगर को जंगल के सुरक्षित वास स्थल पर ही छोड़ दिया गया है।
सुभाषगढ़ गांव के आसपास का इलाका जंगल से सटा होने के कारण यहां अक्सर वन्यजीव आबादी की तरफ ही आ जाते हैं। विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी वन्यजीव को देखकर खुद से कार्रवाई न करें, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचना भी दें।
Our Affiliate Official Link with Highest Winning Rate in Bangladesh: