घर बनाने वालों पर प्राधिकरण का नोटिसों का ‘हथौड़ा’, तीन महीने में भेजे 169 नोटिस
हल्द्वानी में आम लोगों के लिए घर बनाना ही मुश्किल होता जा रहा है। जिला विकास प्राधिकरण ने पिछले 3 महीनों में 646 नक्शे स्वीकृति के लिए प्राप्त किए, जिनमें से 343 को मंजूरी भी दी गई, जबकि 291 अब भी लंबित हैं। इस अवधि में 169 लोगों को नोटिस भेजे गए — जिनमें 78 आवासीय व 91 व्यावसायिक निर्माण से जुड़े हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्राधिकरण बड़े लोगों के निर्माण पर नरमी भी दिखाता है, जबकि आम नागरिकों को नोटिस पर नोटिस भेजे जा रहे हैं। कई भवनों को सील किया गया है।
विधायकों ने भी प्राधिकरण की मनमानी पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि नियमों में सरलीकरण व शुल्क में कमी की जरूरत है।
प्राधिकरण आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि “अनावश्यक नोटिस की समीक्षा भी की जाएगी और जिम्मेदार अभियंताओं पर कार्रवाई होगी।”




