हरिद्वार में गोदाम कर्मी पर जानलेवा हमला, कारों से आए बदमाशों ने की फायरिंग, 10 पर मुकदमा
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के दादूपुर गोविंदपुर में एक गोदाम पर काम कर रहे युवक पर जानलेवा हमला किए जाने से इलाके में सनसनी ही फैल गई। हमलावर कारों से मौके पर पहुंचे व कई राउंड फायरिंग कर फरार हो गए। गनीमत रही कि युवक किसी तरह जान बचाने में सफल भी रहा।
पीड़ित शाकिर पुत्र इस्लाम, निवासी दादूपुर गोविंदपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह आईशा कॉलोनी स्थित अपने गोदाम में काम भी कर रहा था। इसी दौरान दो कारों में सवार होकर मेहरुद्दीन फारुकी उर्फ भोलू पुत्र जरीफ, अर्श, शाकिर, रहमान, सुभान, उमर, अजमत, सरफराज, अमन और एक अज्ञात युवक हाथों में तमंचे व लाठी-डंडे लेकर पहुंचे। आरोप है कि आते ही हमलावरों ने उस पर कई राउंड फायरिंग कर दी। शाकिर किसी तरह गोदाम के अंदर घुस गया, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
घटना गोदाम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। फायरिंग के बाद मौके से कारतूस के खोखे भी बरामद किए गए हैं। पुलिस द्वारा खोखे बरामद करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने भी आया है।
बताया जा रहा है कि नामजद आरोपियों में एक बिल्डर व मंडी आढ़ती के बेटे शामिल हैं, जिनके खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर 9 नामजद और 1 अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा भी किया जाएगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740




