निवेश को दोगुना करने का झांसा देकर GMFX Global मालिक गिरफ्तार, लाखों रुपये की ठगी का खुलासा
हल्द्वानी | आर्थिक अपराध
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
नैनीताल जिले में निवेश को दोगुना करने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले GMFX Global कंपनी के मालिक विमल रावत को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भी भेज दिया। पुलिस ने उनके साथी रूबी रावत व अनूप कंडारी के खिलाफ भी मामले दर्ज किया है।
निवेश के नाम पर लाखों की ठगी
कुछ दिन पहले कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में शिकायत मिली थी कि GMFX Global कंपनी लोगों से निवेश के नाम पर पैसा ले रही है और समय पूरा होने के बाद भी भुगतान ही नहीं कर रही। शिकायत के बाद कमिश्नर ने मौके पर छापेमारी कर कई अनियमितताएं पकड़ी व कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज
हल्द्वानी निवासी पार्थ पराशर ने बताया कि 22 नवंबर 2024 को कंपनी ने उन्हें 25-30 महीनों में निवेश की राशि दोगुना करने का झांसा भी दिया। उन्होंने अपनी पत्नी के एसबीआई बैंक खाते से 10 लाख रुपये कंपनी के खाते में ट्रांसफर भी किए। एग्रीमेंट के अनुसार कंपनी को हर महीने 8 प्रतिशत भुगतान भी करना था, लेकिन अब तक केवल 1 लाख 90 हजार रुपये मूलधन व ब्याज के रूप में लौटाए गए हैं, शेष 8 लाख 10 हजार रुपये नहीं लौटाए गए।
एसएसपी की चेतावनी
नैनीताल एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने जनता से अपील की है कि शॉर्टकट से पैसा कमाने के लालच में अपनी मेहनत की कमाई किसी के हाथ में न सौंपें और ऐसी स्कीम में भी न फंसें। उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई भी जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
- विमल रावत, GMFX Global मालिक, निवासी गोकुल धाम सोसाइटी, इको टाउन, थाना मुखानी, मूल निवासी रघुली, पौड़ी।
पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश व शेष रकम की वसूली के लिए कार्रवाई कर रही है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740




