मसूरी में होटल–हॉस्टल निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की ठगी, चार पर मुकदमा दर्ज
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
देहरादून: मसूरी में होटल व हॉस्टल निर्माण में निवेश का झांसा देकर 2 करोड़ से अधिक की ठगी का एक मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई न होने के बाद न्यायालय के आदेश पर थाना राजपुर में 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
अर्जुनवाला कोल्हूखेत, मसूरी निवासी दीपक कुमार ने आरोप लगाया कि साल 2014 में उनकी पहचान गौरव किराड़ से हुई। बाद में साझेदारी में होटल–हॉस्टल खोलने का लालच देकर उनसे निवेश भी कराया गया। आरोप है कि 2023–24 के दौरान अलग-अलग तारीखों में पीड़ित से 2.02 करोड़ रुपये ट्रांसफर भी कराए गए, लेकिन न तो काम शुरू हुआ और न ही जगह भी दिखाई गई।
पीड़ित के अनुसार रकम वापस मांगने पर गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी गई। थाना राजपुर प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर गौरव किराड़, उसकी पत्नी टीना किराड़, पिता सुरेश किराड़ और माता सुनीता के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी गई है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740



