उत्तराखंड में AI तकनीक से होगी जंगली जानवरों की निगरानी

उत्तराखंड में अक्सर बाघ लोगों को अपना शिकार बनाते रहते हैंI ये बाघ जंगल से निकाल कर वन्यजीव आबादी वाले इलाकों में घुस जाते हैं और फिर इंसानों को अपना निवाला बनाते हैं, लेकिन अब इस घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सकेगाI विगत जुलाई से अब तक लगभग 50 लोगों की जंगली जानवरों के हमले से मौत हो चुकी हैI वहीं उत्तराखंड वन विभाग अब ऐसी नई तकनीक लाने जा रहा है, जिसमें बाघ, हाथी या तेंदुए के जंगल से बाहर आबादी वाले इलाकों में कदम रखते ही विभाग को इसकी जानकारी मिल जाएगीI इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का उपयोग किया जाएगाI
दरअसल, बढ़ती मानव और वन्यजीव के संघर्ष की घटनाओं को देखते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में एआई का ट्रायल लगभग 10 दिन पहले शुरू किया गया थाI इस पर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर यह प्रयोग कामयाब रहा तो दूसरे संवेदनशील इलाकों में इसका प्रयोग किया जाएगाI वन विभाग ने पहली बार एआई (AI) तकनीक का प्रयोग करते हुए एक नया कदम बढ़ाया हैI