नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार
अभियुक्त के कब्जे से नाबालिक युवती को बरामद कर परिजनों के किया सुपुर्द
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून: थाना बसन्त विहार को एक और सनसनीखेज मामले की सूचना मिली जब वादी निवासी बसन्त विहार ने थाना में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री को एक व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने नाबालिग की सकुशल बरामदगी और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद, पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से संदिग्ध के बारे में जानकारी जुटाई और स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसके साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से अभियुक्त की तलाश शुरू की गई।
पुलिस टीम के लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप, 27 जनवरी 2025 को गुजरात के वॉच गांव जीआईडीसी गेट नंबर 1 के पास अभियुक्त आर्यन (19 वर्ष), निवासी मोहल्ला सेवाड़ा थाना बुढ़ाना, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पर पोक्सो अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से अपहर्ता नाबालिक लड़की को भी सकुशल बरामद किया गया। पुलिस ने अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर लाकर न्यायालय के समक्ष पेश किया।




