
अल्मोड़ा। आज शुक्रवार को अल्मोड़ा जिला पंचायत कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष हेमा गैड़ा व उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस अवसर पर जनपद के सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों ने शपथ ग्रहण भी किया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी आलोक पांडे ने जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को शपथ दिलाई। इसके बाद नवनियुक्त अध्यक्ष हेमा गैड़ा ने सभी सदस्यों को शपथ भी दिलाई।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों के चहुमुखी विकास की धुरी है, इसलिए सभी प्रतिनिधि अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी व गंभीरता से निभाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों में जहां भी जरूरत होगी, सरकार हरसंभव सहयोग भी प्रदान करेगी।
रेखा आर्या ने कहा कि हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में जनता ने भारतीय जनता पार्टी को व्यापक समर्थन दिया है, जिसके चलते अधिकांश जिलों में भाजपा को बड़ी जीत भी मिली है।
शपथ ग्रहण समारोह में जागेश्वर विधायक मोहन सिंह महरा, जिला अध्यक्ष महेश नयाल, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ चौहान, अल्मोड़ा मेयर अजय वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पार्वती मेहरा, रानीखेत जिला अध्यक्ष घनश्याम भट्ट समेत जिला पंचायत सदस्य भुवन जोशी, त्रिलोक रावत, नीमा आर्या और हिमानी कुंडू मौजूद रहे।