देहरादून। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदान में व्यवधान पैदा करने के लिए उग्र माहौल बनाने की कोशिश भी कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट व गुंडागर्दी की गई। भट्ट ने सवाल उठाया कि नेता प्रतिपक्ष व स्थानीय विधायक के हाथ में 15 निर्वाचित सदस्यों के प्रमाण पत्र कैसे पहुंचे, जबकि ये मतदाताओं के पास ही होने चाहिए थे।
भट्ट ने तंज कसते हुए कहा कि जिला पंचायत व ब्लॉक प्रमुख चुनावों में जीत का दावा करने वाली कांग्रेस नतीजे आने से पहले ही पीछे हट गई। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत की 12 सीटों में कांग्रेस ने केवल 4 पर व ब्लॉक प्रमुख के 89 पदों में सिर्फ 7 पर उम्मीदवार भी उतारे, जबकि बाकी सीटों पर मुकाबला बीजेपी व निर्दलीयों के बीच है।
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कांग्रेस भाजपा पर दल-बल के इस्तेमाल के आरोप भी लगा रही है, जबकि खुद मैदान में उतरने से पहले ही पवेलियन लौट भी आई। भट्ट ने दावा किया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों से घबराकर कांग्रेस जनता के फैसले का सामना करने से बच रही है और अब दूर से आरोप लगाने की रणनीति भी अपना रही है।




