उत्तराखंड
केदारनाथ रेस्क्यू अभियान के लिए चिनूक और एमआई 17 हेलीकाप्टर रवाना

विगत 31 जुलाई को केदारनाथ पैदल मार्ग पर बादल फटने के कारण पुल और पैदल मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां फँस गये थे I जिनको निकालने के लिए एन.डी.आर.अफ, एस.डी.आर.अफ, पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है जिसमे कल लगभग दो हजार श्रद्धालुओं को हेलीकाप्टर और अन्य साधनों से बचाया गया I आज भी रेस्क्यू अभियान जारी है वहीँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस घटना पर पूरी नजर रखे हुए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी ली है। रेस्क्यू के लिए एयर फोर्स का चिनूक, एमआई 17 रवाना, तीन टैंकर ATF की मदद भी भेजी गई है। मुख्यमंत्री के अनुरोध पर पीएमओ ने हर आवश्यक सहायता के प्रति आश्वस्त किया है।