प्रोजेक्ट “नंदा-सुनंदा” से सशक्त बनती बेटियां, 3 बेटियों को मिली आर्थिक सहायता
देहरादून। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से शुरू किए गए प्रोजेक्ट “नंदा-सुनंदा” के तहत आज 3 बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कलेक्ट्रेट परिसर में तीन लाभार्थी बालिकाओं को कुल 98,815 रुपये की धनराशि का चेक भी प्रदान किया।
इस प्रोजेक्ट के तहत अब तक 13 बालिकाओं को शिक्षा के लिए 4,41,501 रुपये की सहायता दी जा चुकी है। जिलाधिकारी ने कहा कि हर पात्र बालिका को इस योजना का लाभ मिलना चाहिए, ताकि कोई भी असहाय बालिका शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने इस पहल को समाज के कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी बताया।
जिलाधिकारी ने कहा कि “नंदा-सुनंदा” योजना में आर्थिक रूप से कमजोर, अनाथ और असहाय बालिकाओं की शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।




