देहरादून: GMS रोड पर कूड़े के ढेर में आग, स्मार्ट सिटी के पाइप और आल्टो कार जलकर खाक
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून – आज सुबह थाना वसंत विहार और फायर स्टेशन देहरादून को सूचना प्राप्त हुई कि GMS रोड पर एक खाली प्लॉट में कूड़े के ढेर में आग लग गई है। इस आग की चपेट में आकर प्लॉट के पास रखे स्मार्ट सिटी के कुछ पाइप और एक आल्टो कार भी जल गई है।
सूचना मिलते ही थाना वसंत विहार से पुलिस बल और फायर स्टेशन देहरादून से दमकल के वाहन तत्काल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू भी पाया।
घटना की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि कूड़े के ढेर में लगी आग धीरे-धीरे फैलने के कारण पास में रखे स्मार्ट सिटी के पाइप और आल्टो कार (नं. UK07 BB 1648) उसकी चपेट में आ गए, जिससे इन दोनों का हिस्सा जलकर खाक हो गया।
पुलिस और दमकल विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही है।




