देहरादून में विधायक के बेटे की मनमानी पर पुलिस की सख्ती, काली फिल्म–हूटर लगी SUV सीज
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून: उत्तराखंड में माननीयों के बेटों की मनमानी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पहले बीजेपी नेता कुंवर प्रणव चैंपियन के बेटे के मारपीट मामले ने सुर्खियां बटोरीं, अब दूसरे राज्य के एक विधायक का बेटा ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखता हुआ पुलिस के हत्थे ही चढ़ गया। पुलिस ने विधायक पुत्र की चलती SUV को रोककर मौके पर ही कार्रवाई की और वाहन को सीज भी कर लिया।
काली फिल्म, हूटर और ‘विधायक’ बोर्ड लगा वाहन जब्त
बसंत विहार थाना क्षेत्र में मंगलवार रात चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध सफारी गाड़ी को रोका भी गया। वाहन में आगे ‘विधायक’ का बोर्ड भी लगा था, शीशों पर काली फिल्म चढ़ी थी व हूटर भी लगाया गया था। शक गहराने पर पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने खुद को बाहरी राज्य के विधायक का बेटा भी बताया।
पुलिस ने मौके पर ही गाड़ी से हूटर, काली फिल्म व ‘वीआईपी बोर्ड’ हटवाया और नियमों के उल्लंघन पर SUV को सीज भी कर लिया।
दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद बढ़ी सतर्कता
दिल्ली में हाल ही में हुए कार ब्लास्ट के बाद देहरादून में एसएसपी के निर्देश पर सुरक्षा जांच व सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चल रहा है। इसी दौरान यह मामला पकड़ में आया। गाड़ी में कोई विधायक नहीं मिला, सिर्फ चालक व संदिग्ध उपकरण मिले, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई भी की गई।
विधायक के बेटे की चल रही थी शान की सवारी
पुलिस की जांच में पता चला कि यह गाड़ी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की रामपुर मनिहारन विधानसभा सीट से BJP विधायक देवेंद्र कुमार निम के नाम पंजीकृत भी है।
“नियमों का उल्लंघन किसी भी हालत में नहीं होगा बर्दाश्त”: एसएसपी
एसएसपी अजय सिंह ने स्पष्ट कहा—
“वाहनों पर भ्रामक बोर्ड, अवैध हूटर, काली फिल्म या वीआईपी चिन्हों का दुरुपयोग किसी भी स्थिति में स्वीकार्य ही नहीं है। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई भी जारी रहेगी।”
पुलिस अब मामले की आगे जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वाहन का उपयोग किस उद्देश्य से किया जा रहा था और क्या इससे पहले भी इसका दुरुपयोग भी हुआ है।




