उत्तराखंड
धामी कैबिनेट बैठक आज: आपदा प्रबंधन, मानसून सत्र व विकास योजनाओं पर हो सकते हैं बड़े फैसले

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार सुबह 11 बजे सचिवालय में कैबिनेट बैठक आयोजित हो रही है। बैठक में राज्य में अतिवृष्टि से उत्पन्न आपदा की स्थिति पर विशेष चर्चा होगी और राहत व पुनर्वास कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जा सकते हैं।
इसके साथ ही गैरसैंण में होने वाले विधानसभा के आगामी मानसून सत्र की तैयारियों पर विचार किया जाएगा। बैठक में शहरी विकास, परिवहन व शिक्षा से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर निर्णय लिए जाने की संभावना भी है।




