राजस्व वसूली में धीमी प्रगति पर डीएम डॉ. आशीष चौहान सख्त, अधिकारियों को दी कड़ी चेतावनी

कोटद्वार, पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जनपद में राजस्व वसूली की धीमी प्रगति पर कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित उपजिलाधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश भी दिए हैं। मई महीने की समीक्षा बैठक में श्रीनगर तहसील की केवल 11%, यमकेश्वर की 9% और बीरोंखाल की 15% वसूली पर डीएम ने गहरी नाराजगी भी जताई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि राजस्व वसूली में लापरवाही बर्दाश्त ही नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि बड़े बकायेदारों पर सख्ती से वसूली की कार्रवाई की जाए और उनकी सूची तहसीलों में सार्वजनिक रूप से चस्पा की जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे और जनदबाव के माध्यम से वसूली में तेजी भी लाई जा सके।
इसके साथ ही लंबित राजस्व वादों के शीघ्र निस्तारण पर भी बल दिया गया। डीएम ने कहा कि राजस्व से संबंधित मामलों में अनावश्यक देरी प्रशासनिक अक्षमता को दर्शाती भी है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बैठक में उपजिलाधिकारी रेखा , तहसीलदार दीवान सिंह राणा समेत अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को मासिक वसूली लक्ष्यों की पूर्ति के लिए स्पष्ट निर्देश दिए और कहा कि प्रगति की पुनः समीक्षा जल्द की जाएगी।