
देहरादून की सेलाकुई पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एक सड़क दुर्घटना के मामले में ही की गई, जिसमें एक युवती की इलाज के दौरान ही मौत हो गई थी।
मामला 23 अप्रैल 2025 का है, जब एक आल्टो कार (UK-17J-7769) के चालक विक्रान्त कुमार ने निगम रोड, सेलाकुई पर लापरवाही और खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए कई राहगीरों और स्कूली छात्राओं को घायल कर दिया था। इसी दुर्घटना में घायल हुई 16 वर्षीय अनुष्का रावत, निवासी निगम रोड सेलाकुई, की 30 मई को उपचार के दौरान ही मृत्यु हो गई।
पुलिस ने पहले विक्रान्त कुमार के खिलाफ BNSS की धारा 125(ए)/125(बी)/281/324(5) के तहत थाना सेलाकुई में मामला पंजीकृत किया था और उसे घटना के दिन ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश भी किया गया था।
युवती की मृत्यु के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 31 मई को पंचनामा व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर गैर इरादतन हत्या की धारा 105 बीएनएस को भी अभियोग में जोड़ा। इसके पश्चात 2 जून को न्यायालय से आरोपी के विरुद्ध गैर-जमानती वारंट भी प्राप्त किया गया।
वारंट की तामील करते हुए पुलिस ने आरोपी विक्रान्त कुमार को पुनः गिरफ्तार भी कर लिया है।
थाना: सेलाकुई
अभियुक्त: विक्रान्त कुमार पुत्र शक्ति सिंह, निवासी नगला सलारु, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार
मृतका: कु. अनुष्का रावत पुत्री अमर सिंह रावत, निवासी निगम रोड, सेलाकुई, देहरादून (उम्र 16 वर्ष)
पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की लापरवाही को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त ही नहीं किया जाएगा, और कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।