नशे की लत ने बनाया अपराधी, अब पहुँचे जेल
ऋषिकेश क्षेत्र में हुयी नकबजनी/वाहन चोरी की 06 अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा घटनाओं को अंजाम देने वाले 04 अभियुक्तों को पुलिस ने ऋषिकेश क्षेत्र से किया गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटनाओं में चोरी की गयी नगदी, स्कूटी व अन्य सामान हुआ बरामद गिरफ्तार चारों अभियुक्त है नशे के आदी, नशे की पूर्ति के लिये अभियुक्तों द्वारा दिया गया था घटनाओं को अंजाम।
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
ऋषिकेश क्षेत्र में लगातार हुयी चोरी/वाहन चोरी की उक्त घटनाओं का संज्ञान लेते हुये एसएसपी देहरादून द्वारा घटनाओं के अनावरण और घटना में शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिस पर कोतवाली ऋषिकेश पर अलग अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थलों के आस पास लगे लगभग 250-300 सीसीटीवी कैमरो को देखा गया और सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त हुलिये से मुखबिर तन्त्र को अवगत कराते हुये संदिग्ध अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी और दिनांक 19.01.25 को मुखबिर की सूचना पर आईडीपीएल क्षेत्र से उक्त घटनाओं में शामिल 04 अभियुक्तो 1- आयुष पुत्र लक्ष्मण 2- लोकेश जाटव पुत्र देवकी प्रसाद 3- मोहित कुमार पुत्र पृथ्वी सिह 4- राहुल कुमार पुत्र शत्रुधन मण्डल को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से उक्त घटनाओं से सम्बन्धित माल और नगदी बरामद की गयी।
पूछताछ में अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि वह सभी आपस में दोस्त है और नशे के आदि है, अपनी नशे की जरूरतो को पूरा करने के लिये अभियुक्तों द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। उक्त घटनाओं में प्राप्त नगदी में से कुछ पैसे अभियुक्तों द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिये खर्च कर दिये। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जी रही है।




