सीएम योगी को सिर कलम करने की धमकी देने वाला आरोपी फैज हवालात से लंगड़ाते हुए निकला, हाथ जोड़कर मांगी माफी
बरेली में सीएम योगी आदित्यनाथ का सिर कलम करने की धमकी देने के आरोपी मेहनाज उर्फ फैज को प्रेमनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया। वह रातभर हवालात में भी रहा। पुलिस ने आज शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया। वहीं हवालात से निकलते मेहनाज का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह हाथ जोड़कर हवालात से लंगड़ाते हुए चलते दिख भी रहा है। वीडियो में वह यह कहते सुना भी जा रहा है कि गलती हो गई साहब… माफ कर दो। वह सबका सम्मान भी करेगा। अब कभी सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट भी नहीं डालेगा।
मेहनाज ने सोशल मीडिया पर डाली थी आपत्तिजनक पोस्ट
आरोपी मेहनाज उर्फ फैज किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी का निवासी भी है। उसकी आईडी से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट भी डाली गई थी। जिसमें सनातन धर्म, राम मंदिर, महाकुंभ पर भी अभद्र टिप्पणी की गई थी। साथ ही सीएम योगी का सिर कलम करने की धमकी दी गई थी। आरोपी ने राम मंदिर को लेकर लिखा था कि 2025 राम मंदिर का आखिरी साल है।
इस पर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने आक्रोश भी जताया। जिहादी मानसिकता बताते हुए एडीजी, आईजी व एसएसपी से शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की थी। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई थी। प्रेमनगर थाना पुलिस ने बीते शुक्रवार रात पुरानी लोको कॉलोनी से आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया।
सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि प्रेमनगर थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। उसने दूसरे धर्म, मंदिर व मुख्यमंत्री योगी पर अपमानजनक टिप्पणी भी की थी। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी की जा रही है।




