अल्मोड़ा की काफली पंचायत में मियां-बीवी की शानदार जीत, पति बने प्रधान और पत्नी बनीं बीडीसी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक की काफली ग्राम पंचायत ने अनोखा व प्रेरणादायक फैसला लिया है। यहां की जनता ने विकास व विश्वास की मिसाल पेश करते हुए एक ही परिवार के 2 सदस्यों को पंचायत की जिम्मेदारी भी सौंपी है।
गांव के लोगों ने सुमित लाला साह को पहले ही निर्विरोध ग्राम प्रधान चुन लिया था, और अब उनकी पत्नी कविता साह ने क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद पर 292 मतों के साथ जीत भी दर्ज की है। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी सरस्वती देवी को 72 वोटों से हराया, जिन्हें 220 मत भी प्राप्त हुए।
यह काफली पंचायत के इतिहास में पहली बार हुआ है जब पति-पत्नी की जोड़ी एक साथ पंचायत सत्ता में भी पहुंची हो। जीत के बाद दोनों ने ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास व पारदर्शिता उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
ग्रामीणों में इस जोड़ी की जीत को लेकर खासा उत्साह है और लोग अब विकास की नई उम्मीदें भी लगा रहे हैं।




