स्कूल के गड्ढे भरने के लिए मासूमों ने की मजदूरी, वीडियो हुआ वायरल, प्रधानाध्यापिका निलंबित
देहरादून: राजकीय प्राथमिक विद्यालय टी स्टेट, बंजारावाला में छात्रों द्वारा सड़क के गड्ढे खुद भरते हुए बजरी उठाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रधानाध्यापिका अंजू मेनादुली को निलंबित भी कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही कार्रवाई की है।
वीडियो में करीब 8 छात्र दिखाई दे रहे हैं, जो सिर पर तसले उठाकर बजरी लेकर स्कूल की ओर जा रहे हैं। घटना सोमवार दोपहर की है, जब विद्यालय में 2 शिक्षक छुट्टी पर थे और डाक का काम भी चल रहा था। बच्चों ने बिना किसी निर्देश के गड्ढों को भरने का काम भी किया। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि फावड़ा व तसले पास में काम कर रहे मजदूरों से लिए गए थे, ताकि बच्चों को सुरक्षित तरीके से काम भी कराया जा सके।
जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) प्रेमलाल भारती ने निलंबन आदेश भी जारी किया और खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर प्रेमलता गौड़ को मामले की जांच भी सौंपी। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन व अन्य अधिकारियों को भी वीडियो की जानकारी मिली और उन्होंने विभाग को जांच कर कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
प्रधानाध्यापिका पर निःशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 व महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की धारा-13 के उल्लंघन का आरोप भी लगाया गया है।
कुछ दिन पहले ही चमोली जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनीधार में छात्रों द्वारा शिक्षक की कार धोने का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिस पर सहायक अध्यापक घनश्याम तिवाड़ी को तत्काल निलंबित भी किया गया था।
विद्यालय में लगभग 200 छात्र हैं। प्रधानाध्यापिका ने कहा, “जैसे ही मुझे पता चला कि बच्चे बजरी लेकर गड्ढे भर रहे हैं, मैंने उन्हें तुरंत वापस बुलाया। यह घटना दोपहर के समय हुई जब शिक्षक अनुपस्थित भी थे।”




