लखीमपुर खीरी की लापता किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या, शव देहरादून के जंगल से बरामद
उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी से 5 दिन पहले लापता हुई किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर उसके शव को प्रेमनगर के विधौली क्षेत्र के जंगल में फेंक दिया गया। मामले की जांच कर रही उत्तरप्रदेश पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया तो हत्या का पता लगा। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से किशोरी के शव को बरामद भी कर लिया है। इस मामले में यूपी पुलिस मुख्य आरोपी समेत 6 को गिरफ्तार कर चुकी है। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी के पढ़ुआ थाने के एक गांव की एक किशोरी को दूसरे समुदाय का एक युवक 5 दिन पहले प्रेम-प्रसंग में बहलाकर ले गया। तलाश के बाद परिवार वालों को जब पता नहीं चला तब पीड़ित पिता ने थाने में 11 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर भी दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बाइक पर बैठी किशोरी व उसके प्रेमी की पहचान की। उसके बाद पुलिस को नजीमाबाद तक बाइक की लोकेशन भी मिली।
इस मामले में पुलिस ने किशोरी के प्रेमी छोटू उर्फ आसिफ समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ के आधार पर लखीमपुर खीरी पुलिस देहरादून में पहुंची। देहरादून में प्रेमनगर के रामनगर जंगल से पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर किशोरी का शव भी बरामद किया। किशोरी के पिता ने बताया कि आरोपी धर्मांतरण कराना चाहते थे, जिसको लेकर किशोरी ने मना किया था। इससे नाराज आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस आसिफ, सलमान, रजब, जुबेर समेत 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी छोटू उर्फ आसिफ ने किशोरी के साथ दुष्कर्म भी किया और इसके बाद उसकी हत्या कर दी। किशोरी के चेहरे और गले पर निशान भी मिले है। इसके साथ ही उसके कपड़े भी फटे मिले हैं। पुलिस ने देहरादून में ही किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
किशोरी की हत्या का मुख्य आरोपी छोटू उर्फ आसिफ और 3 अन्य परिचित देहरादून में ही रहकर सटरिंग का काम करते है। वह काफी समय से देहरादून में ही किराये पर रह रहे थे। वह मूल रूप से लखीमपुर खीरी के ही निवासी हैं।
बुधवार-गुरुवार की रात करीब 2:30 बजे विधौली चौकी क्षेत्र के रामनगर के जंगल में सड़क से करीब 800 मीटर अंदर किशोरी का शव मिला है। लखीमपुर खीरी पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद भी किया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस शव को लेकर उत्तरप्रदेश रवाना हो गई।
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया लखीमपुर खीरी पुलिस आरोपी की निशानदेही पर देहरादून पहुंची थी। किशोरी का शव विधौली क्षेत्र में जंगल से बरामद किया गया है। इस मामले में 4 आरोपी देहरादून में ही रह रहे थे। मामले की जांच लखीमपुर खीरी पुलिस ही कर रही है।