नैनीताल: आयुक्त के निर्देश पर पालिका सख्त, फड़ कारोबारियों के लिए लाइसेंस और ड्रेस कोड अनिवार्य
नैनीताल: पंत पार्क और नगर पालिका कार्यालय के पास लगे फड़ों में सुधार की कवायद शुरू, केवल सूचीबद्ध 120 फड़ कारोबारियों को मिलेगा स्थान
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
नैनीताल में पंत पार्क व नगर पालिका कार्यालय के समीप फड़ व्यवसाय में फैली अव्यवस्थाओं पर अब नगर पालिका सख्ती से कदम भी उठा रही है। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के निर्देशों के बाद पालिका प्रशासन ने सूचीबद्ध 120 फड़ कारोबारियों को लाइसेंस व ड्रेस कोड जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। फिलहाल इन्हीं 120 लोगों को निर्धारित स्थानों पर फड़ लगाने की अनुमति ही दी जा रही है।
दरअसल, मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत पंत पार्क में सुंदरीकरण कार्य भी शुरू होने के बाद अस्थायी रूप से फड़ व्यवसायियों को पालिका कार्यालय के पास स्थानांतरित भी किया गया था। कार्य पूरा होने के बाद भी कई फड़ व्यवसायियों ने पूर्व में आवंटित स्थानों पर अवैध रूप से फड़ भी लगाना शुरू कर दिया, जिससे नगर में अराजकता की स्थिति भी उत्पन्न हो गई।
हाल ही में नगर पालिका कर्मचारियों और फड़ व्यवसायियों के बीच इसी मुद्दे को लेकर झड़प भी हो गई थी। इसके विरोध में पूर्व में सूचीबद्ध 120 फड़ व्यवसायियों ने 3 दिन तक अपने फड़ बंद ही रखे थे।
पिछले गुरुवार को जब कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने क्षेत्र का निरीक्षण किया तो फड़ बंद होने के कारण व्यवस्थाएं संतोषजनक मिलीं। इस दौरान फड़ व्यवसायियों ने आयुक्त से वार्ता करते हुए बताया कि पालिका द्वारा सूचीबद्ध 120 कारोबारियों की जानकारी हाईकोर्ट को भी दी गई थी। लेकिन वर्तमान में यह संख्या 350 से अधिक भी हो चुकी है, जिससे स्थानीय व्यवसायियों को जगह ही नहीं मिल पा रही है।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) रोहिताश शर्मा ने बताया कि
आयुक्त के निर्देशानुसार पहले से सूचीबद्ध 120 कारोबारियों के लिए ही व्यवस्था की जा रही है। इन्हें लाइसेंस और ड्रेस कोड जारी किए जा रहे हैं और फिलहाल इन्हें पालिका कार्यालय के पास ही फड़ लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
वेंडर ज़ोन के लिए बजट की मांग, 5 जून को शासन से होगी चर्चा
पालिका द्वारा मल्लीताल स्थित लकड़ी टाल भूमि पर वेंडर जोन विकसित करने के लिए लगभग 4 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भी भेजा गया है। ईओ रोहिताश शर्मा ने बताया कि
इस संबंध में 5 जून को शासन स्तर पर बैठक प्रस्तावित है, जिसमें बजट स्वीकृति के लिए ज़ोरदार पैरवी भी की जाएगी। पालिका को उम्मीद है कि बैठक के बाद वेंडर ज़ोन निर्माण के लिए आवश्यक वित्तीय सहयोग भी प्राप्त होगा।




