युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस की ढिलाई पर उबाल, कोतवाली में धरना—48 घंटे में गिरफ्तारी की चेतावनी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
लक्सर: दिनदहाड़े युवक पर जानलेवा फायरिंग के 5 दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित परिवार व सामाजिक संगठनों ने बुधवार को कोतवाली परिसर में जोरदार धरना भी दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के कारण आरोपी अब भी फरार है, जबकि उसका गंभीर आपराधिक इतिहास भी रहा है।
धरने में शामिल लोगों ने कहा कि आरोपी पहले भी युवक पर फायरिंग भी कर चुका है, बावजूद इसके पुलिस की कार्रवाई न होना कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा भी करता है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि पीड़ित परिवार लगातार न्याय की मांग कर रहा है, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है।
तनावपूर्ण माहौल के बीच पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे का समय भी मांगा है। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि तय समय में कार्रवाई नहीं हुई तो वे हरिद्वार एसएसपी कार्यालय का घेराव करेंगे और बड़े स्तर पर आंदोलन भी छेड़ेंगे।
धरने में भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह व प्रदेश प्रभारी दीपक सैठपुर भी पहुंचे। उन्होंने पुलिस की ढिलाई को अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो भीम आर्मी सड़कों पर बड़ा आंदोलन भी करेगी।
पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना के बाद से वे दहशत में हैं और आरोपी की गिरफ्तारी तक सुरक्षा का भरोसा ही नहीं है। प्रदर्शनकारियों की नाराज़गी और लगातार बढ़ते दबाव ने पुलिस प्रशासन को कठघरे में खड़ा भी कर दिया है।




