उत्तराखंड

पिंडर घाटी में बारिश का कहर: मकान ध्वस्त, 15 परिवार सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट

चमोली: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से तहसील जिलासू के सेमी ग्वाड व आसपास के गांवों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। बुधवार रात और गुरुवार तड़के हुई भारी बारिश से कई पैदल रास्ते भी धंस गए, मकानों में दरारें पड़ गईं और पौराणिक जल स्रोत भी भूधंसाव की चपेट में ही आ गए।

सगवाड़ा गांव में तबाही

सगवाड़ा गांव में अतिवृष्टि से जगत पाल सिंह बिष्ट का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं 15 अन्य परिवार खतरे की जद में भी आ गए हैं। एहतियातन इन परिवारों को पंचायत घर सहित अन्य सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट भी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि 22 अगस्त की रात को भी इसी गांव में एक मकान भी ढह गया था, जिसमें एक युवती की मौत भी हो गई थी।

राड़ी गांव में संकट

राड़ी गांव के जगदीश पंत, दिनेश पंत, मदन मोहन व मंजू गोसाई ने बताया कि उनके आवासीय मकान नीचे से पूरी तरह खोखले ही हो गए हैं। आशंका है कि कभी भी ये मकान घांघली गदेरे में भी बह सकते हैं।

प्रशासन की कार्रवाई

एसडीएम पंकज भट्ट ने बताया कि भारी बारिश से सगवाड़ा गांव में एक आवासीय भवन मलबे में ही दबकर ध्वस्त हो गया है, जबकि एक अन्य मकान को गहरी क्षति भी पहुंची है।

सौभाग्य से इनमें कोई जनहानि नहीं हुई क्योंकि प्रभावित परिवार पहले से ही सुरक्षित स्थानों पर ही रह रहे थे। खतरे की जद में आए 15 परिवारों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट भी कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan