रानीपुर: स्कूली छात्रों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, चाकू दिखाकर धमकी और फिरौती मांगने का आरोप
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपियों की तलाश जारी

रानीपुर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां स्कूली छात्रों के साथ मारपीट कर उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल भी किया गया। यही नहीं, जब एक छात्र ने सोशल मीडिया पर इसका विरोध किया, तो उसे चाकू दिखाकर धमकाया भी गया और ब्लैकमेल कर पैसे भी मांगे गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।
घटना का विवरण:
मोहित चौहान, निवासी सांई धाम कॉलोनी, दादुपुर गोविन्दपुर ने रानीपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि कुछ युवक उनके बेटे व अन्य स्कूली छात्रों को पिछले कई दिनों से परेशान भी कर रहे थे।
आरोपी – मयंक त्यागी (देवबंद, सहारनपुर), नीटू प्रधान व तनिष्क पाल (शामली, हाल निवास – महादेवपुरम)
इन युवकों पर आरोप है कि वे बच्चों के साथ गाली-गलौच, मारपीट व पैसे की मांग कर रहे थे। विरोध करने पर वे मारपीट करते और डर का माहौल भी बनाते।
इंस्टाग्राम पर वायरल किया वीडियो
आरोपितों ने एक छात्र से मारपीट का वीडियो बनाकर उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड भी कर दिया। साथ ही, एक ग्रुप बनाकर बच्चों को धमकियां भी दी जा रही थीं। पीड़ित छात्र के दोस्त ने जब इस ग्रुप में धमकियों का कारण पूछा, तो इंस्टाग्राम वॉयस कॉल पर उसे धमकी भी दी गई।
चाकू से दी जान से मारने की धमकी
घटना 16 मई की है, जब पीड़ित छात्र जिम से पैदल घर लौट रहा था। उसी दौरान तीनों आरोपी उसे रास्ते में रोककर पीटने लगे व उसकी गर्दन पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी भी दी। इसका भी वीडियो बनाया गया।
पुलिस ने दर्ज किया केस
रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच भी की जा रही है।
क्या हैं आरोप:
- मारपीट और धमकी
- इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल
- चाकू से जान से मारने की धमकी
- ब्लैकमेल कर पैसे की मांग
यह मामला न केवल साइबर बुलिंग, बल्कि बच्चों के बीच बढ़ते अपराध के चलन की भी गवाही देता है। पुलिस की जांच के बाद इस पर सख्त कार्रवाई की उम्मीद भी की जा रही है।