कांवड़ यात्रा का दूसरा दिन: हर की पैड़ी पर उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब, पुलिस ने फ्लैग मार्च कर बढ़ाया सुरक्षा का भरोसा
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
हरिद्वार। कांवड़ यात्रा के दूसरे दिन हरिद्वार में शिवभक्तों की भारी भीड़ भी उमड़ पड़ी। देशभर से आए कांवड़िए हर की पैड़ी पर गंगा स्नान कर रहे हैं और वहां से गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर को रवाना हो रहे हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद भी है।
पुलिस और पैरामिलिट्री बल ने निकाला फ्लैग मार्च
बहादराबाद थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ को सुव्यवस्थित व सुरक्षित बनाए रखने के लिए कांवड़ मेला सुपर जोनल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस व पैरामिलिट्री बलों द्वारा फ्लैग मार्च भी निकाला गया।
यह मार्च पतंजलि फ्लाईओवर से शुरू होकर कोर कॉलेज तक भी निकाला गया, जिसमें पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ व अन्य अर्धसैनिक बलों के जवान भी शामिल हुए।
लाउडस्पीकर से किया जा रहा है जागरूकता अभियान
फ्लैग मार्च के दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से कांवड़ियों से ट्रैफिक नियमों का पालन, अनुशासन बनाए रखने व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की गई।
पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं को आगाह किया कि किसी भी प्रकार की झूठी सूचना या अफवाह पर बिलकुल घबराएं नहीं, और कोई अव्यवस्था न फैलाएं।
स्थानीय नागरिकों को भी दिया सुरक्षा का भरोसा
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों व दुकानदारों से मुलाकात कर उन्हें भी पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन भी दिया।




