मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिव समिति की बैठक, ई-गवर्नेंस और कार्मिक डेटा अपडेट पर दिए निर्देश

देहरादून: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में आज बुधवार को सचिव समिति की अहम बैठक सचिवालय में आयोजित की गई। बैठक में राज्यहित और कर्मियों से जुड़ी योजनाओं और समस्याओं पर व्यापक चर्चा की गई।
मुख्य सचिव ने सभी सचिवों को ई-डीपीआर मॉड्यूल को शीघ्र लागू करने व यूकेपीएफएमएस के माध्यम से सर्विस बुक डेटा अपडेट करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों में 100% ई-ऑफिस व बायोमैट्रिक उपस्थिति लागू करने पर भी जोर दिया।
उन्होंने जिलाधिकारियों को अनावश्यक व्यस्तता से बचाने के लिए वीसी बैठकें शुक्रवार सायंकाल निर्धारित करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही फ्लैगशिप योजनाओं की नियमित समीक्षा व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विकास क्षेत्रों को गोद लेने की प्रक्रिया में तेजी लाने को भी कहा।
बैठक में प्रमुख सचिवों व वरिष्ठ अधिकारियों सहित कई विभागीय सचिव भी उपस्थित रहे।