टनकपुर: हाथी ने उचौलीगोठ में मचाई तबाही, काली नदी पार कर नेपाल पहुंचा

टनकपुर के शारदा वन रेंज से सटे उचौलीगोठ गांव में बीते सोमवार की देर रात एक हाथी ने फसल रौंद डाली और काली नदी पार कर नेपाल की ओर चला गया। नेपाल के खल्ला गांव तक पहुंचने के बाद हाथी वहां के नागरिकों द्वारा शोर मचाए जाने पर नदी किनारे कुछ देर तक रुका रहा, जिससे नेपाल के लोग भी रातभर जागते रहे।
उचौलीगोठ के ग्रामीणों के मुताबिक, रात के समय दो हाथी गांव में घुस आए थे। एक हाथी ने बूम क्षेत्र से होते हुए गांव में प्रवेश भी किया और जैसे ही उसने फसल रौंदी, ग्रामीणों ने शोर मचाया। इसके बाद हाथी काली नदी में ही उतर गया।
समाजसेवी सुंदर आर्या ने बताया कि ग्रामीण शोर मचाते हुए नदी किनारे पहुंचे, और देखा कि हाथी नेपाल के खल्ला गांव की ओर बढ़ गया। कुछ देर बाद खल्ला के लोग भी शोर मचाते हुए टॉर्च की रोशनी में हाथी को नदी के किनारे देख रहे थे।
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ समय बाद यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि हाथी भारत लौट आया या फिर नेपाल में ही रह गया। सुंदर सिंह महर ने बताया कि उचौलीगोठ में अलग-अलग स्थानों से दो हाथी घुस रहे हैं, जिससे गांववासियों में भय का माहौल भी है।