सड़क पर दबंगई करने वाले पर्यटक युवक चढ़े दून पुलिस के हत्थे, SSP ने लिया था वीडियो का संज्ञान
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून की सड़कों पर दबंगई दिखाना कुछ युवकों को भारी ही पड़ गया। मामूली विवाद में एक परिवार की कार रोककर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाले युवकों के खिलाफ कोतवाली नगर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई भी की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद SSP देहरादून ने स्वयं संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे।
घटना का विवरण:
पीड़ित हिमांशु कुमार, निवासी शिव विहार, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 30 मई की रात करीब 9 बजे वह अपने परिवार के साथ कार से जा रहे थे। इसी दौरान हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार युवकों ने बीच सड़क पर उनकी गाड़ी रोकी, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने उनके वाहन में तोड़फोड़ की कोशिश भी की।
तीन युवक हिरासत में, वाहन जब्त
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी युवक अन्य राज्य से हैं और देहरादून में घूमने आए थे। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी कब्जे में ले ली है।
कानून का पाठ पढ़ाया
कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई भी शुरू कर दी है। SSP देहरादून ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी जारी रहेगी।

पुलिस की अपील:
दून पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई इस प्रकार की घटना का शिकार होता है तो तत्काल पुलिस को सूचना भी दें। कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा ही नहीं जाएगा।




