देहरादून में UKSSSC की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न, SSP अजय सिंह ने लिया इंतज़ामों का जायज़ा
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 व सहायक विकास अधिकारी (सहकारी) पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न भी हुई। जिले में बनाए गए 17 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में भी तैनात रही।
पिछले दिनों 21 सितंबर को स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक प्रकरण के बाद इस बार पुलिस विभाग ने निगरानी व सुरक्षा का दायरा और अधिक सख्त किया था। हर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की गहन चेकिंग भी की गई। शौचालयों व आसपास के क्षेत्रों की भी विशेष तलाशी भी ली गई, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की संभावना भी न रहे।
SSP ने किया निरीक्षण, CCTV फुटेज भी चेक की
एसएसपी अजय सिंह ने स्वयं कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया व व्यवस्थाओं का जायज़ा भी लिया। उन्होंने केंद्रों के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए। एसएसपी ने अधिकारियों को केंद्रों के बाहर लगातार निगरानी व गश्त बनाए रखने को कहा, ताकि अवांछित तत्वों पर नियंत्रण भी रखा जा सके।
पुलिस बल की विशेष तैनाती
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सभी 17 परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात भी किया गया था। परीक्षा के दौरान हर गतिविधि पर पैनी नजर भी रखी गई। राजपत्रित अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा भी की।
पुलिस प्रशासन की सख्ती व सतर्कता के चलते परीक्षा शांतिपूर्ण व सुचारू रूप से संपन्न हुई।



