उत्तराखंड
उत्तरकाशी: भटवाड़ी के सारी गांव में गौशाला में आग, पांच मवेशियों की जलकर मौत

उत्तरकाशी के भटवाड़ी विकासखंड के सारी गांव में स्थित एक गौशाला में अचानक से आग लग गई, जिससे वहां बंधे 5 मवेशियों की जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक मवेशी नहीं बच सके।
ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा भी ले रही है। गौशाला के स्वामी कीरत सिंह ने बताया कि आग ठंड से बचाव के लिए जलाई गई थी, जो बाद में बेकाबू हो गई। इस घटना में 2 बैल, 2 गाय और 1 बछड़ा जलकर मर गए।