रानीखेत में जल संकट, चिलियानौला नगर पालिका क्षेत्र में 15 दिन से पानी की किल्लत
रानीखेत में पिछले 15 दिनों से हलक तर करने को पानी नसीब न होने से चिलियानौला नगर पालिका क्षेत्र के लोगों का पारा चढ़ गया। बीते सोमवार काे भड़के उपभोक्ता जल संस्थान के कार्यालय आ धमके। यहां उन्होंने नारेबाजी कर हंगामा काटा। शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारु न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
चिलियानौला क्षेत्र में गगास-ताड़ीखेत और चिलियानौला- तिपौला ग्राम समूह योजना से पालिका क्षेत्र के 5000 से अधिक लोगों को पीने के पानी की आपूर्ति की जाती है। पिछले 15 दिनों से पालिका क्षेत्र के लोगों के घरों में नलों से एक बूंद पानी नहीं टपक रहा है। मजबूरी में लोगों को पीने के पानी के लिए दूरदराज स्थित नौले धारों का सहारा लेना पड़ रहा है।
अव्यवस्था से आजिज आए उपभोक्ताओं का बीते सोमवार को सब्र टूटा तो वह जल संस्थान के कार्यालय में आ धमके। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि विभाग बिल तो वसूल रहा है लेकिन आपूर्ति सुचारु नहीं की जा रही है। काफी हंगामे के बाद जल संस्थान के एई ने उपभोक्ताओं को आपूर्ति सुचारु करने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए। वहां पर कमलेश बोरा, अरुण रावत, मनोज बिष्ट, रोहित शर्मा, उमा रावत, नवीन कुवार्बी, चंदन रावत आदि थे।
तिपौला योजना की मोटर खराब हो गई थी। उसे जल्द ही ठीक करा लिया जाएगा। गगास योजना में सिल्ट आने के कारण पानी की आपूर्ति में दिक्कतें आ रही थीं। व्यवस्था में सुधार के प्रयास चल रहे हैं। शीघ्र आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।